बैतूल , दिसंबर 1 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की मुलताई पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मालेगांव गांव में अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपी के खेत से करीब 30 सूखे गांजे के पौधे फूल-पत्तियों सहित जब्त किए और आरोपी दुर्गेश सातरकर को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आरोपी लंबे समय से अपने खेत में चोरी-छिपे गांजे की खेती कर रहा था।

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालेगांव में आरोपी की जमीन पर नशीले पौधों की बड़े पैमाने पर खेती की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत की तलाशी ली, जहां करीब तीन एकड़ क्षेत्र में गांजे के पौधे लगे मिले। इनमें कई पौधों पर फूल-पत्तियां भी मौजूद थीं। पुलिस ने सभी 30 पौधों को जब्त कर थाने पहुंचाया।

गिरफ्तार आरोपी दुर्गेश सातरकर स्थानीय पेट्रोल पंप पर कार्यरत है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने खेत में अवैध रूप से नशीली फसल उगा रहा था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वह गांजे की सप्लाई कहां और किसे करता था।

थाना प्रभारी परिहार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साथ ही खेत के अन्य हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों की भी सर्चिंग कराई जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और अवैध खेती तो नहीं चल रही है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशा कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित