बमाको , नवंबर 10 -- अफ्रीकी देश माली स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह कोबरी शहर में अपहृत पांच भारतीय नागरिकों की जल्द और सुरक्षित रिहाई के लिए स्थानीय प्रशासन और नियोक्ता कंपनी के साथ मिलकर हर संभव कोशिश कर रहा है।

दूतावास ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा कि उसे इस मामले की जानकारी है और अपहृत भारतीयों को छुड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्ट में कहा गया है,"गत छह नवंबर को हमारे पांच नागरिकों के अपहरण की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दूतावास अवगत है। इनकी जल्द से जल्द सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दूतावास संबंधित अधिकारियों और कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहा है।"इस बीच रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल ने बताया है कि नियोक्ता कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है कि इस मामले के त्वरित समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। रेडियों ने कहा है कि यह पता चला है कि अपहरणकर्ता गत आठ नवंबर को बंधकों की रिहाई की शर्तों पर सहमत नहीं हो पाए और प्रारंभिक स्तर की वार्ता विफल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित