सुकमा , अक्टूबर 28 -- छत्तीसगढ के सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के ग्राम गोल्लापल्ली के निवासियों के लिए प्रशासन से अपनी समस्याएं रखने का दौरा एक दुखद घटना में बदल गया है, आज सुबह जब फायदागुड़ा के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तेलंगाना स्थित भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में गोल्लापल्ली गांव के कई निवासी सवार थे, जो कलेक्टर मुख्यालय, सुकमा जा रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी मदकी सोमा ने बताया, "वाहन अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। हमने तुरंत घायलों को बाहर निकालने में मदद की।" घटना में पोडियम तिरपा की कमर में गंभीर चोट आई है, वहीं सुन्नम नरसिंह का हाथ टूट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित