माले , नवंबर 01 -- मालदीव ने 2007 के बाद जन्मे सभी लोगों पर धूम्रपान प्रतिबंध लागू करना शुरू कर दिया है। इस तरह तंबाकू पर पीढ़ीगत प्रतिबंध लगाने वाला मालदीव दुनिया का इकलौता देश बन गया है। मालदीव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है।
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा 1 नवंबर से शुरू किया गया यह कदम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगा और जिससे तंबाकूमुक्त पीढ़ी को बढ़ावा मिलेगा।
नए प्रावधान के तहत 1 जनवरी 2007 या उसके बाद जन्मे व्यक्तियों को मालदीव में तंबाकू उत्पाद खरीदने, इस्तेमाल करने या बेचे जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह प्रतिबंध सभी प्रकार के तंबाकू पर लागू होता है और खुदरा विक्रेताओं को बिक्री से पहले अपनी उम्र की पुष्टि करनी होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और वेपिंग उत्पादों के आयात, बिक्री, वितरण, कब्जे और उपयोग पर भी व्यापक प्रतिबंध लगाता है तथा यह प्रतिबंध सभी उम्र के व्यक्तियों पर लागू होता है। किसी नाबालिग व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचने पर 50,000 रूफिया का जुर्माना लगेगा, जबकि वेप उपकरणों का उपयोग करने पर 5,000 रूफिया का जुर्माना लगेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित