साहिबगंज , नवंबर 29 -- झारखंड के साहिबगंज जिले के आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने को लेकर मालदा रेल मंडल द्वारा शनिवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस अभ्यास का आयोजन सुरक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ताराचंद की देखरेख में एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन (पटना) के सहयोग से किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान एक काल्पनिक दुर्घटना परिदृश्य निर्मित किया गया, जिसमें प्लेटफॉर्म संख्या 03 से प्रस्थान कर रही एक रेलगाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त घोषित किया गया। वास्तविक परिस्थितियों का आकलन करने के लिए साहिबगंज यार्ड में पूछताछ केंद्र एवं सहायता काउंटर स्थापित किए गए।
करीब दो घंटे तक चले इस अभ्यास के साथ ड्रिल समाप्त हुई। अपर मंडल रेल प्रबंधक, मालदा शिव कुमार प्रसाद मॉक दुर्घटना स्थल पर उपस्थित रहे तथा उनके साथ विभिन्न शाखाओं के अधिकारी, स्काउट्स एवं गाइड्स दल तथा एनडीआरफ टीम भी मौजूद रही। एक्सीडेंट रेलिफ ट्रेन दुर्घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गई।
संरक्षा, चिकित्सा, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, परिचालन, विद्युत, दूरसंचार, वाणिज्य एवं सुरक्षा सहित प्रमुख विभागों के रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस मॉक ड्रिल में सहभागिता दर्ज की। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में रेलकर्मियों की प्रतिक्रिया क्षमता, निर्णय लेने की दक्षता, निर्धारित प्रक्रिया के अनुपालन तथा राहत एवं बचाव कार्यों में संभावित अवरोधों की पहचान एवं समाधान का मूल्यांकन करना था।
मॉक ड्रिल के दौरान वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता रत्नेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार मौर्य, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) नीरज कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्तिक सिंह सहित मालदा मंडल के अन्य शाखा अधिकारी सम्मिलित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित