जयपुर , अक्टूबर 22 -- दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर मथुरा के वृन्दावन रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार देर शाम मालगाड़ी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ हैं और कई रेलसेवाएं परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल पर मथुरा-पलवल रेलखंड के वृन्दावन रोड-अझई के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण मार्ग गाडी संख्या 12415 इन्दौर - नई दिल्ली रेलसेवा बुधवार को इन्दौर से परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर संचालित की गई हैं।

इसी तरह गाडी संख्या 12475, हापा - श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलसेवा का परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर संचालित होगी। श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12486, श्रीगंगानगर -नान्देड रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर गाडी संख्या 12472 , श्री माता वैष्णो देवी कटरा - बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर गाडी संख्या 20156, नई दिल्ली - डॉ. अंबेडकर नगर रेलसेवा नई दिल्ली से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 12172 , हरिद्वार - मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) रेलसेवा हरिद्वार से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर, गाडी संख्या 22408, हज़रत निज़ामुद्दीन अम्बिकापुर रेलसेवा हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली- रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर एवं गाडी संख्या 12416, नई दिल्ली - इन्दौर रेलसेवा नई दिल्ली से प्रस्थान है वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित