बैतूल , जनवरी 15 -- मध्यप्रदेश में बैतूल रेलवे स्टेशन से इटारसी की ओर सदर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है।

मालगाड़ी के चालक ने जीआरपी पुलिस को बताया कि युवक अचानक पगडंडी से रेलवे ट्रैक पर आ गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा रेलवे ट्रैक के एक तेज मोड़ पर हुआ, जहां व्यक्ति को देखने के बाद ट्रेन रोकने के लिए चालक को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया।

पुलिस के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि युवक नशे की हालत में रेलवे लाइन पार कर रहा था। मृतक ने हल्की हरी टी-शर्ट और काला लोअर पहन रखा था। उसके हाथ में स्टील का कड़ा और कलावा बंधा हुआ था, लेकिन जेब से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला।

सूचना मिलने पर जीआरपी प्रभारी रविश कुमार मौके पर पहुंचे। शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक मर्चुरी में रखवाया गया है। मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों और कंट्रोल रूम को सूचना भेजी गई है। फिलहाल किसी गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सदर ओवरब्रिज के नीचे का क्षेत्र हादसों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है, जहां पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित