नई दिल्ली , दिसंबर 24 -- देश की प्रमुख यात्री कार विनिर्माता मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को वाहन कर्ज प्राप्त करने में मदद के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (यूपीजीबी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
कंपनी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि यह समझौता नई और प्री-ओन्ड कारों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए खुदरा कर्ज सुलभ करने में सहयोग के लिए है और इससे मारुति सुज़ुकी के वाहनों की बाजार में पहुँच बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक खुदरा कर्ज सुविधा के मामले में मारुति सुज़ुकी के साथ सहयोग कर रहा इस तरह का 50वां वित्तीय संस्थान है।
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिशासी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमैन यादव एस. ठाकुर की उपस्थिति में, दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हस्ताक्षर किए गए। श्री बनर्जी ने कहा, "उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ हमारी साझेदारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इसके साथ ही हम अपने 50वें रिटेल फाइनेंस पार्टनर को जोड़ रहे हैं। "उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमैन यादव एस. ठाकुर ने कहा, "उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के लिए ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में उनको समर्थ बनाना महत्वपूर्ण है। ऑटोमोबाइल उद्योग के अग्रणी मारुति सुज़ुकी के साथ हमारी साझेदारी हमारे सेवा प्रस्तावों को सुदृढ़ करने और अपने ग्राहकों को अधिक मूल्य प्रदान करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है।इससे हम सुलभ और किफायती वाहन वित्तपोषण समाधान प्रदान कर सकेंगे।" यूपीजीबी 4300 से अधिक शाखाओं के साथ भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक बनकर उभरा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित