मनेंद्रगढ़ , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने दीपावली से एक सप्ताह पूर्व ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए विशेष दीपावली उत्सव का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम घुटरा हाईस्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के दस गाँवों के लगभग तीन सौ स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जादू का शो रहा जिसने बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद सभी बच्चों को भोजन कराया गया और मिठाई, चॉकलेट व पटाखे वितरित किए गए। इस अवसर पर स्थानीय शिक्षकों और ग्रामवासियों ने भी उपस्थित होकर इस पहल की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित