रायगढ़, अक्टूबर 01 -- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में एक प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला, जब मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में 400 से अधिक बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस भव्य आयोजन को लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल परंपरा के रूप में निभाते आ रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त और सीएसपी रायगढ़ शामिल हुए। उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और अपने हाथों से शॉल, श्रीफल और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।
सम्मान समारोह में वृद्धजन बेहद प्रसन्न नजर आए। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। वहीं अतिथियों ने भी कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं क्योंकि वृद्धजन अनुभव और परंपरा की धरोहर हैं। उनका सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस आयोजन ने पूरे समाज को यह सकारात्मक संदेश दिया कि वृद्धजन केवल परिवार की नहीं, बल्कि समाज की भी अमूल्य पूंजी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित