सोनीपत , अक्टूबर 24 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव दातौली में कक्षा नौवीं के छात्र ने मारपीट से आहत होकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

खेलने के दौरान आपसी झगड़े के बाद छात्र के साथ कुछ लड़कों द्वारा मारपीट की गई थी। सुसाइड के बाद परिजनों को पड़ोसियों ने सूचना दी। वहीं मौके पर एफएसएल टीम में और गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाएं हैं। सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

गन्नौर के गांव दातौली निवासी सुभाष गिरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके 16 साल के बेटे उत्तम गिरी के साथ पड़ोस के रहने वाले कुछ लड़कों के साथ खेलने के दौरान कहासुनी हुई थी। घटना वीरवार शाम करीबन 5:30 बजे की है, जब आपसी लड़ाई झगड़ा हुआ था और दो घंटे के भीतर ही उत्तम ने अपने घर से 200 मीटर दूर एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर उत्तम गिरी ने सुसाइड कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित