भरतपुर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में करौली के मंडरायल के उप जिला चिकित्सालय में बुधवार देर रात मारपीट और तोड़फोड़ से आक्रोशित नर्सिंगकर्मियों ने गुरुवार को सुबह सुरक्षा की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करके चिकित्सा व्यवस्था ठप कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचे बंटी जाटव नामक युवक ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार से बदसलूकी करके मारपीट की। इसके साथ ही अपने 10 से अधिक साथियों को बुलाकर अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस घटना में डॉक्टर संदीप को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना से आक्रोशित चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों ने गुरुवार सुबह सुरक्षा की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया।
इस मामले में प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉक्टर देवेंद्र शर्मा की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित