आगरा , अक्टूबर 09 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि इससे सिद्ध हो गया है कि बसपा सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम के तौर पर काम कर रही है। सुमन ने गुरुवार को अपने आवास पर बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पूरे देश में ये संदेश चला गया है कि वो बीजेपी की बी टीम है । रैली में जिस तरह से प्रदेश में बीजेपी सरकार की तारीफ मायावती ने की है उससे पुष्टि हो गई है कि ये बीजेपी के साथ हैं।

उन्होने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। गौतम बुद्ध और अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ीं गईं हैं, दलितों की बारात रोकी जा रहीं हैं,इस पर उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। वो कई बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं, ये कांशीराम का प्रयास था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित