लखनऊ , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्होने आखिरकार संविधान को बदलने की मंशा रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मनुवादी विचारधारा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समर्थन देने की नीति साफ तौर पर स्पष्ट कर दी है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने एक बयान जारी कर कहा " हम बहन कुमारी मायावती को धन्यवाद देते हैं , जिन्होंने आज बहुजन समाज पार्टी की और मायावती जी की, संविधान बदलने की मंशा रखने वाली भाजपा और मनुवादी आरएसएस को समर्थन देने वाली नीति साफतौर पर स्पष्ट कर दी।"उन्होने कहा कि बसपा की भाजपा समर्थक नीति पर उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज के लोगों को पहले से ही शक था, उसे आज मायावती ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके साफ कर दिया है।
अवस्थी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी कभी कांशीराम के मिशन दलित और शोषितों वंचितों की लड़ाई के जानी जाती थी, आज भाजपा के कसीदे पड़ रही है। बसपा आज उस कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं से सवाल कर रही है जिनके नेताओं ने इन 10 सालों में इस देश के दलित पिछड़े, शोषितों वंचितों के हक और अधिकार बचाने, बाबा साहेब के बनाए संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी, चाहे हाथरस की घटना हो, लखीमपुर, रायबरेली, आजमगढ़, उम्भा सहित पूरे प्रदेश में जहां दलितों, महिलाओं पर अत्याचार हुए,हर जगह राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने पहुंचकर पीड़ित के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन बसपा कहीं निकली नही और आज मायावती उसी भाजपा सरकार और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं जो दलितों पर अत्याचार करने वाले अपराधियों का संरक्षण कर रही थी।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज प्रदेश का दलित, शोषित वंचित बसपा और मायावती से सवाल कर रहा है,आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि संविधान बदलने वालों के साथ बसपा खड़ी है। अब प्रदेश के दलित , शोषित - वंचित समाज को समझ में आ गया है, कि उनका हक और अधिकार और बाबा साहेब का बनाया संविधान कांग्रेस इंडिया गठबंधन में ही सुरक्षित है, बहुजन समाज पार्टी अब वह बहुजन समाज पार्टी नहीं रही। 2027 में प्रदेश का बहुजन समाज इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित