मैनपुरी , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती की रैली में पीडीए (पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक) की खासी तादाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को बेचैन कर दिया है। मायावती ने रैली में सही कहा है कि अखिलेश सरकार में दलित,वंचितों और शोषितों की अनदेखी हुई है।
श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मायावती की लखनऊ की रैली ने अखिलेश को बता दिया है कि कहने से कुछ नहीं होता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जाति और धर्म से नहीं बल्कि समानता के आधार पर सबको सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। अवैध घुसपैठियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बंगलादेशी और पाकिस्तान के घुसपैठियों को सरकार मान्यता नहीं देगी और उन्हें देश से निकालने का काम करेगी। ऐसे लोगों को बाहर निकालना सरकार की प्राथमिकता है। बंगलादेश की सीमा से लगे जिलों में मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है। जिस पर सरकार गम्भीर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित