सहारनपुर , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल सांगवान ने आज बताया कि ब्लाक बलियाखेड़ी के गांव चुनहेटी गाढ़ा में कक्षा सातवीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाली महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इस मामले की जांच दंड शिक्षाधिकारी सुरेश त्यागी से कराई है। अपनी रिपोर्ट में सुरेश त्यागी ने महिला शिक्षक पर लगे आरोपों को जांच में सही पाया है।
बीएसए कोमल सांगवान ने बताया कि छह दिन पहले आरोपी महिला शिक्षक ने शिकायतकर्त्ता छात्र को इतना मारा पीटा था कि वह बेहोश हो गया था और बदहवास हालत में वह घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी।
परिजनों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। श्री कोमल सांगवान ने कहा कि इस मामले में वह प्रभावी कार्रवाई करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित