लखनऊ , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माफिया अशरफ (मृतक) के नजदीकी सहयोगी एवं 50 हजार के इनामी अपराधी अफसार अहमद को दिल्ली से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बरेली में दर्ज संगीन मुकदमे में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है।

बुधवार सुबह 6:45 बजे एसटीएफ को सूचना मिली कि वांछित अपराधी दिल्ली में कहीं छिपा हुआ है। इस पर एडीजी एसटीएफ के निर्देश पर विभिन्न इकाइयों की टीमों को लगाकर छापेमारी की गई। इसी क्रम में निरीक्षक गुलजार सिंह, प्रभारी अधिकारी प्रमोद पाण्डेय, उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव, अनूप राय और चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम ने अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र, कालका रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार अभियुक्त अफसार अहमद पुत्र आजाद अहमद, निवासी सल्लाहपुर थाना पुरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज, लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ बिथरी चैनपुर थाना बरेली में मुकदमा संख्या 86/2023, धारा 147, 384, 506, 201, 120बी, 195/34/119 भादवि तथा 7/8/13 पीसी एक्ट, 42बी/54 कारागार अधिनियम और 07 सीएलए एक्ट के तहत आपराधिक मामला पंजीकृत है।

एसटीएफ के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मूलतः प्रयागराज का निवासी है और मृतक माफिया अशरफ से गहरी निकटता रखता था। अशरफ के बरेली जेल में बंद रहने के दौरान वह उससे मिलने जाता था। अपनी आईडी से और कई बार साथियों जैसे अजर, लल्लन मवद्दी, गुड्डू मुस्लिम, साजिब एवं अरमान के साथ भी मिलता था। जेल मुलाकातों के दौरान वह गवाहों को डराने-धमकाने की योजनाओं का हिस्सा था। हत्या, रंगदारी समेत कई अपराधों की प्लानिंग में शामिल रहा।

उसने यह भी स्वीकार किया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदलते हुए दिल्ली में छिपकर रह रहा था। पुलिस का कहना है कि माफिया नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसे सभी सहयोगियों पर कड़ी निगरानी और अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित