नयी दिल्ली/ चंडीगढ़ , अक्टूबर 27 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक बैठक में श्री मान ने भारत के राष्ट्रपति से इस पावन अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों का विस्तृत आधिकारिक कार्यक्रम भारत के राष्ट्रपति के साथ साझा किया गया है और उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपनी सुविधानुसार इन कार्यक्रमों में शामिल हों।
श्री मान ने राष्ट्रपति को बताया कि राज्य सरकार ने जीवन में एक बार आने वाले इस महत्वपूर्ण अवसर को पूरे राज्य में यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि 'हिंद दी चादर' (भारत के रक्षक) श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब सरकार भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम पूरे राज्य में गहरी श्रद्धा और आदर के साथ आयोजित किये जायेंगे और ये ऐतिहासिक कार्यक्रम मुख्य रूप से राज्य सरकार के तत्वावधान में श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर आयोजित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में अरदास करने और उसके बाद गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में भव्य कीर्तन दरबार के आयोजन के बाद शनिवार से ही स्मृति समारोह शुरू हो गये थे। श्री मान ने बताया कि एक से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में प्रकाश और ध्वनि शो आयोजित किये जायेंगे, जिनमें गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और दर्शन को दर्शाया जायेगा। इसी तरह, उन्होंने बताया कि गुरु साहिब के आगमन से पवित्र हुए शहरों और कस्बों में कीर्तन दरबार आयोजित किये जायेंगे और 18 नवंबर को श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में कीर्तन दरबार आयोजित किया जायेगा।
श्री मान ने बताया कि अगले दिन 19 नवंबर को श्रीनगर से एक नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जिसमें सैकड़ों कश्मीरी पंडित शामिल होंगे। इसी तरह, 20 नवंबर को तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो), फरीदकोट और गुरदासपुर से तीन नगर कीर्तन निकाले जायेंगे। ये चारों नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होंगे। श्री मान ने बताया कि राज्य सरकार इस अवसर को मनाने के लिए 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में आने वाले हज़ारों श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 'चक्क नानकी' नाम से एक 'टेंट सिटी' बनायी जायेगी। इसी तरह, उन्होंने बताया कि एक सर्वधर्म सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें गुरु साहिब के जीवन और संदेश पर प्रकाश डालने वाली प्रदर्शनियां और ड्रोन शो भी होंगे।
श्री मान ने बताया कि 24 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित होगा, जहां प्रमुख हस्तियां गुरु जी के जीवन, दर्शन और धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के लिए उनके बलिदान पर अपने विचार साझा करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित