चंडीगढ़ , जनवरी 01 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के कथित दुरुपयोग पर सवाल उठाने वाले पत्रकारों और सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के तरीके पर कड़ी आपत्ति जतायी। श्री चुघ ने कहा कि यह मीडियाकर्मियों को डराने-धमकाने का एक स्पष्ट प्रयास है और यह लोकतंत्र का गला घोंटने से कम नहीं है, जो राज्य को आपातकाल के दिनों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार, जिसने कभी जन आंदोलन से उभरने का दावा किया था, आज उन्हीं लोगों और लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि इससे यह उजागर होता है कि मान सरकार पारदर्शिता से डरती है और धमकियों का सहारा लेती है।

उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के बारे में सीधा सवाल पूछा, तो मान सरकार को तथ्यों और दस्तावेजों के साथ जवाब देना चाहिए था। इसके बजाय, मान सरकार ने सवालों को अपराधीकरण करना चुना। उन्होंने कहा कि यह तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है और दिखाता है कि सरकार असहमति को दबाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कैसे कर रही है। मीडिया को चुप कराने से सच्चाई मिट नहीं जाएगी।

श्री चुघ ने कहा कि आप पार्टी के शासन में पंजाब पहले से ही बदहाल है। जबरन वसूली, माफिया नेटवर्क, ड्रग सिंडिकेट और गैंगवार चरम पर हैं और शासन व्यवस्था हर मोर्चे पर ध्वस्त हो चुकी है। आवाज़ उठाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही नहीं है, यह सत्ता का स्पष्ट दुरुपयोग है, जिसका मकसद सरकार की नाकामियों और पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था से ध्यान भटकाना है। श्री चुघ ने श्री मान से मांग की कि वे या तो हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल का स्पष्ट और आधिकारिक स्पष्टीकरण दें या अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि जवाबदेही पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता और सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि भाजपा मीडिया और पंजाब की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और स्वतंत्र आवाजों को कुचलने के हर प्रयास का कड़ा विरोध किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित