चंडीगढ़ , जनवरी 24 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने शनिवार को कहा कि सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुए आरडीएक्स धमाके को लेकर भगवंत मान-अरविंद केजरीवाल का कथित 'मॉडल' आज वास्तव में असुरक्षित पंजाब, कमजोर सुरक्षा व्यवस्थाओं और भय के माहौल का प्रतीक बन चुका है। इस घटना में मालगाड़ी के पायलट के घायल होने और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचने से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं।
श्री शर्मा ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से ठीक पहले हुआ यह धमाका सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही और प्रशासन की विफलता को उजागर करता है। कानून-व्यवस्था कोई विज्ञापन अभियान नहीं, बल्कि सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है, लेकिन मान सरकार इस कर्तव्य को निभाने में विफल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में गैंगस्टरवाद बेलगाम हो चुका है, नशों ने युवाओं को बर्बाद कर दिया है और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसके विपरीत सरकार ज़मीनी स्तर पर सख्त कदम उठाने के बजाय केवल विज्ञापनों और दावों तक सीमित है। उन्होंने सरकार से तुरंत जवाबदेही तय करने, उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि कानून-व्यवस्था को लेकर तुरंत कदम नहीं उठाये गये तो भाजपा इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित