नयी दिल्ली , जनवरी 14 -- देश में बढ़ती मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एमपावर ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। ज्ञात रहे कि एमपावर ने देशभर में एक एकीकृत, परिणाम-केंद्रित और कलंक-मुक्त मानसिक स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एमपावर वर्तमान में देश के प्रमुख शहरों में 14 मानसिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित कर रहा है। इसके साथ ही, संगठन द्वारा संचालित सातों दिन और 24 घंटे मानसिक स्वास्थ्य संकट हेल्पलाइन के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक एमपावर ने 1 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मानसिक स्वास्थ्य उपचार और परामर्श सेवाएँ प्रदान की हैं।

इसके अलावा, एमपावर की जागरूकता और रोकथाम से जुड़ी पहल के जरिए 36.9 लाख से अधिक लोगों तक मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी पहुँचाई गई है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में मानसिक बीमारियों से जुड़े कलंक को कम करना और लोगों को समय रहते मदद लेने के लिए प्रेरित करना रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित