रांची , दिसंबर 03 -- झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विधायक मद से चान्हो प्रखंड में तीन योजनाओं का शिलान्यास किया।
जिसमें चान्हो के सोंस बाजार टांड़ में जतरा खूंटा निर्माण एवं सरना स्थल का सौंदर्यीकरण , मसमानो में पीसीसी सड़क और कोको बुढ़िया पूजा स्थल में शेड के साथ शौचालय निर्माण योजना शामिल है।
इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मेरे लिए मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। वो धर्म विशेष की राजनीति नहीं करती है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग - हर जाति - हर समाज को साथ लेकर चलने और उसका विकास करना मेरा राजनीतिक उद्देश्य है।
सुश्री तिर्की ने सोंस बाजार टांड़ जतरा खूंटा का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समय में मुड़मा मेला के साथ यहां लगने वाले जतरा की चर्चा होती थी , लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदल गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय बाजार टांड़ के जर्जर शेड को बदलने का किया जाएगा।
इसी तरह कोको बुढ़िया पूजा स्थल के प्रति अपनी असीम आस्था व्यक्त करते हुए मंत्री सुश्री तिर्की ने कहा कि मां के दरबार में एक अजीब सा आकर्षण है। उनके मन में कोको मां के प्रति शुरू से आस्था रही है। इस स्थल की ख्याति कैसे बढ़े, कैसे श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। इस ओर उनका लगातार प्रयास जारी है। मांडर की जनता ने बहुत ही आशा और उम्मीद के साथ प्रतिनिधित्व का मौका दिया है। इस जिम्मेवारी को वो पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने में लगी है।
शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक , निधिया उरांव , मुखिया शिव उरांव ,मुखिया महादेव उरांव, जॉनी उरांव, एतवा उरांव, मंगलेश्वर उरांव, अजीत सिंह, मुजीबुल्ला , मीणा उरांव, जुबिता, गीता , बोले उरांव , अतीक अहमद , बिरसा उरांव, नूर जहां बेगम , निशत परवीन, इरशाद खान , जावेद अख्तर, हफ़ीजुल अंसारी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित