नैनीताल , नवंबर 07 -- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर देहरादून निवासी अनुज पंत की ओर से दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को स्वयं इस मामले में सुझाव पेश करने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले में मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि प्रदेश में मानव वन्य जीव संघर्ष चरम पर है। खासकर पहाड़ इससे प्रभावित हैं। याचिका के लंबित रहने के दौरान 100 लोग वन्य जीव हमले में मारे गए हैं।
सरकार वन्य जीव संघर्ष को रोकने में असफल रही है। न ही कोई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनायी गयी है। अलग अलग जानवरों के लिए अलग एसओपी तैयार की जाए।
वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि अनुपालन रिपोर्ट पेश कर दी गई है। अंत में अदालत ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिए कि वह एक सप्ताह में सरकार को सुझाव पेश करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित