देहरादून , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मानव वन्य जीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इस बैठक में जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कुछ निर्णय लिए गए हैं।
श्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड में हाल के दिनों मे मानव वन्य जीव संघर्ष के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बीच डर और असमंजस का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता में यह फैसला लिया गया है कि भालू एवं गुलदार की गतिविधियों से प्रभावित 20 वन पर प्रभागों मे 50 सोलर लाइट, 25 बुश कटर, फॉक्स लाइट, ट्रेंकुलाइजर उपकरण और अन्य जरूरी समान तत्काल उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे सुरक्षा और निगरानी को मजबूत किया जा सकेगा और जनहानि की संभावना कम की जा सकेगी।
श्री उनियाल ने बताया कि राज्य के सभी सांसदों और विधायकों से यह भी आग्रह किया गया है कि वह अपनी निधि से प्रभावित क्षेत्रों में मानव वन्य जीव संघर्ष नियंत्रण के लिए सहायता प्रदान करें।
इसके अलावा पौड़ी , रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी जैसे संवेदनशील जिलों में राहत कार्य तेज किए जाने कब निर्णय ले गए हैं, स्थितियों पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित