भोपाल , नवम्बर 20 -- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन से जुड़े चार मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों और अधिकारियों से जवाब मांगा है।
रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़कर एक्यूआई के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के मामले में आयोग ने निदेशक, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक माह में जांच प्रतिवेदन तलब किया है। क्षेत्र में फैक्ट्रियों के धुएं और टूटी सड़कों से उड़ती धूल ने करीब दो लाख की आबादी को गंभीर स्वास्थ्य जोखिम में डाल दिया है।
मुरैना जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गोपी गांव में शिकायत करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में आयोग ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, मुरैना से दो सप्ताह में कार्यवाही प्रतिवेदन मांगा है।
पांढुर्णा जिले के उमरीकला और हिवरा पृथ्वीराम गांव में संक्रमित दूध पीने से पांच बच्चों के बीमार होने के मामले में आयोग ने कलेक्टर पांढुर्णा से दो सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बैतूल जिले के सालेईढाना गांव में खेत में मक्का तोड़ रहे पिता-पुत्र पर दो भालुओं के हमले के मामले में आयोग ने डीएफओ बैतूल से दो सप्ताह में कार्यवाही प्रतिवेदन मांगा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित