नयी दिल्ली, सितंबर 29 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में दो सफाई कर्मचारियों की मौत के मामले में नगर निगम आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मामले पर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार को 22 सितंबर को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में जल निकासी पाइपलाइन में काम करते समय दम घुटने से दो सफाई कर्मियों की मौत के मामले में मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार तिरुचिरापल्ली के तिरुवेरुम्बुर के मुथुनगर क्षेत्र में कार्मेल गार्डन के पास नवनिर्मित भूमिगत जल निकासी पाइपलाइन पर काम करते समय 22 सितंबर को दो सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक तिरुचि निगम के काम के लिए एक निर्माण कंपनी द्वारा उनको नियुक्त किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित