नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली का करंट लगने से दो बच्चों की मौत के मामले का मीडिया रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को स्वतः संज्ञान लिया ।

आयोग ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और जबलपुर पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया रिपोर्टाें के अनुसार 24 सितंबर को जबलपुर में एक दुर्गा पूजा पंडाल में खेलते समय 8 साल और 10 साल की उम्र के दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे पंडाल में लगे एक पाइप के संपर्क में आये थे। आयोग के अनुसार मीडिया रिपोर्ट यदि सत्य है, तो यह मानव अधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित