नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुजरात के गांधीनगर में दूषित पेयजल की आपूर्ति से टायफाइड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुये नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने शहर के एक इलाके में टायफाइड के कुल 70 सक्रिय मामलों की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के गांधीनगर में नई बिछाई गई पाइप लाइन में गंभीर कमियां पाई गई हैं। पाइपलाइन में सात जगहों पर लीक का पता चला है, जिससे सीवेज का पानी पेयजल में मिल रहा है। आयोग ने कहा है कि संबंधित खबर अगर सच है तो यह पीड़ितों के मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला है। इस सिलसिले में आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में टायफाइड से पीड़ित घरों में चिकित्साअधीन और अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी अपेक्षित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित