नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से सात लोगों की मौत होने और 40 से ज़्यादा लोग बीमार पड़ने के मामले की मीडिया रिपोर्टों पर स्वतः संज्ञान लेते हुये रिपोर्ट तलब की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस इलाके में स्थानीय निवासी पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने इस तरफ न ध्यान दिया और न कोई कार्रवाई की।
आयोग के अनुसार, अगर यह खबर सही है, तो यह पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। इस संबंध में आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो हफ़्ते में मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित