अजमेर , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार देर शाम 10वीं और 12 वीं कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की।

बोर्ड के सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के विस्तृत कार्यक्रमानुसार 12 फरवरी 2026 को परीक्षा शुरू हो जाएंगी और 14 मार्च तक विभिन्न कक्षाओं और संकायों सहित व्यावसायिक और प्रवेशिका सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं जारी रहेंगी। समय सारिणी के अनुरूप परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व की तरह इस बार भी सभी सुरक्षा मानकों को अपनाया जाएगा। नकल निरोधक दस्ते का गठन किया गया हे जो सभी जिला स्तरों पर मुस्तैदी से तैनात रहेगा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है जिन पर बोर्ड प्रशासन की पूरी निगरानी रहेगी।

श्री राठौड़ ने बताया कि किसी भी सूरत में नकल को रोकने और पेपर लीक जैसे मामलों पर पूर्ण सुरक्षा बरती जाएगी। किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी भी प्रकार की शिकायत को भी गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी पाए जाने पर उसका पंजीकरण निरस्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की वीडियोग्राफी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित