हरिद्वार , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर पुलिस ने सघन जांच अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक युवक को दो अवैध बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए जिलेभर में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माधोपुर अंडरपास के पास एक व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित