अलवर , नवम्बर 24 -- राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत माधोगढ़ में राज्य सरकार द्वारा किए गए पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नवसृजन की घोषणा के बाद ग्रामीणों में अपार खुशी देखने को मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से चल रही मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने सरकार के इस निर्णय को ऐतिहासिक और जनहितकारी पहल बताया। ग्रामीणों का कहना है कि इंदौक ग्राम पंचायत के गठन से क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही प्रशासनिक एवं दूरी संबंधी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी। अब भर्तृहरी, कुशालगढ़, क्रासका जैसे गांवों को 10 किलोमीटर दूर माधोगढ़ आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह निर्णय जनसुविधा बढ़ाने और ग्रामीणों को राहत देने की दिशा में सरकार का सराहनीय कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित