भीलवाड़ा, सितंबर 28 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया क्षेत्र में डोबिया गांव में रविवार सुबह एक मादा तेंदुए के हमले में चार बछड़ों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात गांव के पास पुलिया के नजदीक मादा तेंदुआ अपने एक शावक के साथ दिखाई दी थी। इसकी सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मादा तेंदुआ वहां से जा चुकी थी। एहतियातन गांव के लोगों ने रातभर मवेशियों की सुरक्षा के लिए पहरा भी दिया।
एक ग्रामीण ने बताया कि उसके बाड़े में कुल 11 गायें हैं। जानवरों की सुरक्षा के लिए पांच फुट ऊंची पक्की दीवार और चार फुट लोहे की जाली भी लगा रखी है। बावजूद इसके रविवार सुबह करीब पांच बजे मादा तेंदुआ बाड़े में घुस गयी। उसके बाद चार बछड़े खून से लथपथ मृत मिले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित