मुंबई , अक्टूबर 23 -- मुंबई अपराध शाखा ने एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी मामले में फरार आरोपी मोहम्मद सलीम शेख को दुबई से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी उपलब्ध कराई है।

अधिकारियों के अनुसार आरोपी सलीम डोला मादक पदार्थ तस्करी मामले में फरार था।

मोहम्मद सलीम शेख की पहचान सलीम डोला के साथ विदेश में सक्रिय उसके प्रमुख गुर्गे के रूप में हुई है। उस पर महाराष्ट्र में एक बड़े एमडी-निर्माण नेटवर्क से जुड़े मादक पदार्थ संचालन का प्रबंधन करने का आरोप है। एक अधिकारी ने बताया कि वह सांगली में एक बड़ी मेफेड्रोन (एमडी) उत्पादन इकाई की आपूर्ति श्रृंखला की देखरेख में शामिल था, जहां संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक रासायनिक आपूर्तिकर्ता के माध्यम से आयातित कच्चे माल को सिंथेटिक दवा में संसाधित किया जाता था।

मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ ने फरवरी 2024 में 641 ग्राम मेफेड्रोन रखने के आरोप में एक युवती परवीन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान परवीन ने बताया कि वह दुबई स्थित सलीम डोला और मोहम्मद सलीम शेख के गिरोह में काम कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित