शिमला/हमीरपुर , नवंबर 13 -- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 'चिट्टा' (हेरोइन का मिलावटी रूप) तस्कर ने जांच के लिये उसे रोकने की कोशिश कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अपने वाहन से कुचलने की कोशिश की ।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि पुलिस थाना सदर हमीरपुर के अंतर्गत चिट्टा तस्करी में शामिल तस्कर ने दुगनेहड़ी नाल्टी रोड पर थाना प्रभारी को टक्कर मारने की कोशिश की। जब तस्कर ने अपना वाहन नहीं रोका तो थाना प्रभारी कुलवंत राणा ने आरोपी के वाहन पर गोली चला दी जिससे उसकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया।
पुलिस ने आरोपी और गाड़ी के मालिक की भी पहचान कर ली है। हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत गाड़ी के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित