जम्मू , नवंबर 07 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन की मातृभूमि के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण राष्ट्र को विकसित भारत तक ले जाएगा।

उपराज्यपाल सिन्हा ने संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित 'वंदे मातरम' के 150वें वर्ष समारोह में भाग लेते हुए कहा, "मातृभूमि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण हमारे राष्ट्र को विकसित भारत तक ले जाएगा।"उन्होंने कहा, "युवा पीढ़ी को यह याद रखना चाहिए कि वे इस महान सभ्यता के उत्तराधिकारी हैं और समाज की प्रगति और समृद्धि में उनका योगदान मां भारती के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"उपराज्यपाल ने बंकिम चंद्र चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने ऋषि बंकिम चंद्र के मां भारती और उनके पुत्रों के बीच के बंधन को मजबूत करने की बात करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा, "वर्ष 2025 वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। वंदे मातरम पहली बार साहित्यिक पत्रिका 'बंगदर्शन' में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक भाग के रूप में प्रकाशित हुआ था। श्री बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था।"जम्मू-कश्मीर के सांसद, आला अधिकारी और लोग भी वर्चुअल माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित