लखनऊ , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि बहादुरी किसी जाति या धर्म की मोहताज नहीं होती, जो भी नागरिक मातृभूमि की रक्षा और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देता है, वही सच्चे अर्थों में क्षत्रिय कहलाता है।

रविवार को उत्तर प्रदेश क्षत्रिय लोक सेवक परिवार महासमिति द्वारा आयोजित क्षत्रिय पुरोधा श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि यह केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्षत्रिय समाज की गौरवशाली परंपरा, शौर्यपूर्ण इतिहास, त्याग और बलिदान को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज ने रणभूमि में मातृभूमि की रक्षा के साथ समाज को नीति, मर्यादा, न्याय और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ भी पढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित