ऊना , अक्टूबर 25 -- हिमाचल प्रदेश के ऊना में आगामी 14 से 16 नवंबर तक माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटक आकर्षित हुए हैं बल्कि राज्य के धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर में एक विशिष्ट पहचान भी स्थापित हुई है।
उपायुक्त ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव आस्था, संस्कृति और समृद्धि का अनूठा संगम बनकर उभरा है। इस आयोजन के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्याएं, लोक कला प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिताएं और जनभागीदारी कार्यक्रम हिमाचल की जीवंत लोक संस्कृति को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऊना जिला प्रशासन पूरी लगन और प्रतिबद्धता के साथ महोत्सव की तैयारियों में जुटा हुआ है। सभी विभागों की टीमें गठित कर दी गई हैं और आवश्यक कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित