राजनांदगांव, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की 'महतारी वाहन' का अवैध शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिली है। ग्राम पैरिटोला में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महाराष्ट्र से लाई जा रही 16 पेटी अवैध शराब से लदी महतारी वाहन को जब्त किया।

इस घटना के बाद कांग्रेस के नेताओं ने छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नेताओं ने सरकार पर शासकीय वाहन के दुरुपयोग और अवैध शराब परिवहन की जिम्मेदारी न निभाने का आरोप लगाया।

पूर्व विधायक छन्नी साहू ने कहा, "जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार है, शासकीय गाड़ियों का दुरुपयोग लगातार बढ़ा है और अवैध शराब की बिक्री पूरे राज्य में हो रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार हुआ है।"कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की और स्वास्थ्य मंत्री के तत्काल इस्तीफे की भी मांग की।

वहीं, भाजपा नेता एवं जीवनदीप समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह भाटिया ने भी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया और बीएमओ को फटकार लगाते हुए महतारी वाहन के दुरुपयोग की निंदा की।

पुलिस कार्रवाई: छुरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महतारी वाहन को जब्त किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित