सूरत , जनवरी 10 -- भारतीय सिनेमा के मेगास्टार्स और सुपरस्टार्स की मौजूदगी से सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के तीसरे संस्करण का भव्य आगाज़ हुआ। भव्य उद्घाटन समारोह के बाद हाई-वोल्टेज टी10 क्रिकेट के महीने भर चलने वाले रोमांच का आग़ाज़ हुआ, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन माझी मुंबई ने श्रीनगर के वीर के खिलाफ शानदार अंदाज में अपनी खिताबी रक्षा के सफर की शुरुआत की।
कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में माझी मुंबई ने अनुशासित गेंदबाज़ी के दम पर 59 रनों के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। प्लेयर ऑफ द मैच इजाज अहमद (3/9) की अगुवाई में मुंबई ने श्रीनगर को 9.5 ओवर में 46 रन पर समेट दिया। श्रीनगर की ओर से हर्ष अडसुल ने सर्वाधिक 13 रन बनाए, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने मुंबई को शानदार जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए माझी मुंबई की टीम 10 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। श्रीनगर के गेंदबाज़ों ने शुरुआती स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ का पूरा फायदा उठाया। प्रज्योत अंभिरे ने 3/11 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जबकि धनंजय भिंताडे, मिनाद मांजरेकर और राजू मुखिया ने दो-दो विकेट झटके। मुंबई की ओर से दर्शन बांदेकर ने आठ गेंदों में जुझारू 12 रन बनाए, लेकिन स्कोर श्रीनगर की पहुंच में लगता था।
इसके बाद हालांकि मुकाबले ने नाटकीय मोड़ लिया। माझी मुंबई के गेंदबाज़ों ने सामूहिक रूप से शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीनगर की रन चेज को जकड़ लिया और सातवें ओवर तक स्कोर 29/6 कर दिया। इजाज़ अहमद ने 3/9 के मैच जिताऊ प्रदर्शन से बाज़ी मारी, जबकि मोहम्मद ज़ीशान और विजय पावले ने दो-दो विकेट हासिल किए। हर्ष अडसुल की 10 गेंदों में 13 रन की पारी ने थोड़ी देर तक संघर्ष दिखाया, लेकिन अंततः श्रीनगर की टीम 9.5 ओवर में 46 रन पर ढेर हो गई। इजाज अहमद को सर्वसम्मति से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित