भुवनेश्वर , नवंबर 11 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जल पुरस्कारों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) बरहामपुर सर्कल को बधाई दी है। यह मान्यता राज्य के जल संरक्षण के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मान्यता ओडिशा के लिए अत्यधिक गौरव की बात है। यह जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में टीम के समर्पण, नवाचार और निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित