भुवनेश्वर , अक्टूबर 11 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक ओडिया मेडिकल छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की कड़ी निंदा की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
श्री माझी ने एक्स पर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे "बेहद निंदनीय और बेहद दर्दनाक" बताया।
उन्होंने लिखा, "यह खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा और दुख हुआ है। इस संवेदनशील मामले में मैं पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का पुरजोर आग्रह करता हूँ। मुख्यमंत्री ने पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि ओडिशा सरकार उसके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समन्वय करने और मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित