भुवनेश्वर , नवंबर 11 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार शाम दिल्ली में हुए विस्फोट घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भारत ने इस तरह के अमानवीय कृत्यों को कभी बर्दाश्त नहीं किया है और न ही कभी करेगा।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस विस्फोट की घटना की पूरी जांच सुनिश्चित करेगी और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाएगी।
घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक से बात की और उन्हें पूरे ओडिशा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए-खासकर बाली यात्रा जैसे त्योहारों के मद्देनजर।
श्री माझी ने पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और राज्य के प्रमुख शहरों और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने के भी निर्देश दिये।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को हुए बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 24 घायल हो गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित