प्रयागराज,(वार्ता ) उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में अगले वर्ष लगने वाले माघ मेला में संगम स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली बार मेला क्षेत्र में शटल बस सेवा शुरू करने जा रही है और ये शटल बस पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगी।
प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक रविंद्र कुमार ने आज बताया कि महाकुंभ-2025 में भी हमने दूसरे शहरों से ई-बसें मंगवाई थीं और यात्रियों को बहुत राहत मिली थी। उसी अनुभव को देखते हुए अब इस बार माघ मेले में भी शटल बस सेवा शुरू कर रहे हैं। ये बसें न सिर्फ प्रदूषण मुक्त हैं बल्कि एसी सुविधा के साथ आरामदायक भी हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक शटल सेवा से न सिर्फ यातायात सुगम होगा बल्कि प्रयागराज एक बार फिर हरित और स्वच्छ मेले के रूप में देश-दुनिया के सामने उदाहरण पेश करेगा|माघ मेला 2026 में धुएं-धूल से मुक्त, शांत और पर्यावरण के अनुकूल ये भगवा ई-बस मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से पहुंचाएगी। अभी प्रयागराज में सिटी बस सेवा के तहत सिर्फ 50 इलेक्ट्रिक बस चल रही हैं। माघ मेला 2026 में शटल सेवा के लिए कुल 75 ई-बसों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने इसलिए तुरंत कदम उठाया है। दो जनवरी 2026 तक 25 अतिरिक्त ई-बसें प्रयागराज आ जाएंगी। इस तरह मेला शुरू होने से पहले ही पूरी 75 बसों को प्रयागराज में चलाया जाएगा। ये बसें अस्थायी बस अड्डों से चलेंगी। माघ मेला क्षेत्र, पार्किंग स्थल, रेलवे स्टेशन और शहर के मुख्य हिस्सों तक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने का काम करेंगी। भीड़भाड़ वाले स्नान पर्वों पर ये शटल बस पांच-पांच मिनट के अंतराल में चलेंगी ताकि किसी को ज्यादा देर इंतजार न करना पड़े।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित