प्रयागराज , दिसंबर 12 -- उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस के जवानो को निर्देश दिये गये है कि वे माघ मेले में आये श्रद्धालुओं से सौम्य व्यवहार करें।

अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि संगम किनारे इस बार माघ मेले का स्वरुप बहुत ही अलग और अनोखा होगा। योगी सरकार इस बार के माघ मेले क़ो मिनी कुम्भ के तर्ज पर लगवाने क़ी तैयारी कर रही हैं। माघ मेले क़ी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही हैं।

डा शर्मा नें पुलिस कर्मियों क़ो समझाया कि माघ मेले मे श्रद्धालू आस्था के साथ स्नान करने आते हैं ऐसे मे पुलिस उनसे अच्छा सुलूक करें ताकि वो आस्था क़ी इस नगरी से सुखद अनुभव लेकर जाए। माघ मेला तीन जनवरी से शुरू हो जायेगा उसके बाद कई बड़े स्नान पर्व हैं जिसमे लाखों लोग प्रयागराज आएंगे। श्रद्धालुओं क़ी भीड़ क़ो देखते हुए इस बार पार्किंग के लिए भी कई प्लानिंग क़ी गई हैं, इसके अलावा पीपे पुल क़ी संख्या भी बड़ाई गई हैं ताकि श्रद्धांलुओ क़ी भीड़ पुल पर न लगे।

इस माघ मेले का पहली बार कुम्भ क़ी तर्ज पर लोगो भी जारी हुआ हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ये माघ मेला किसी कुम्भ मेले क़ी तरह ही होगा। पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य ने भी मेले के लिए बनी पार्किंग का स्थालीय निरीक्षण किया और अफसरों क़ो निर्देशित किया है कि माघ मेले मे आने वाली भीड़ क़ी वजह से शहर के अंदर जाम क़ी समस्या न हो इसके लिए अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक पुष्कर वर्मा नें भी कई प्लानिंग क़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित