वाराणसी , जनवरी 6 -- प्रयागराज में शुरू हुए माघ मेले के दौरान पांच प्रमुख स्नानों पर काशी में बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी और श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन ही करने को मिलेगा।
विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि महापर्व पर स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी। बैरिकेडिंग से होकर ही सभी श्रद्धालु जाएंगे। स्नान के एक दिन पहले से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी, जो स्नान के एक दिन बाद तक रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित