रांची , जनवरी 04 -- प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला 2026 के मद्देनज़र रेलवे ने यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झारखंड से खुलने और होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव और मार्ग में अस्थायी बदलाव किया है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और प्रयागराज जंक्शन पर अत्यधिक दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रेलवे के अनुसार यह व्यवस्था मध्य फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

इस दौरान धनबाद, कोडरमा और गया जंक्शन होकर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन पर नहीं रुकेंगी। इनमें हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रमुख हैं। इन दोनों ट्रेनों का प्रयागराज में ठहराव अस्थायी रूप से समाप्त कर दिया गया है और अब इन्हें प्रयागराज के बजाय सूबेदारगंज स्टेशन पर रोका जाएगा। हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के लिए यह बदलाव 1 जनवरी से लागू हो चुका है और यह ट्रेन 16 फरवरी तक कुल 47 दिनों तक प्रयागराज में नहीं रुकेगी। सूबेदारगंज स्टेशन के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन अधिकांश तिथियों में लंबी वेटिंग की स्थिति बनी हुई है।

वहीं हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अलग-अलग तिथियों में कुल 13 दिनों तक सूबेदारगंज में ठहराव करेगी। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 3 जनवरी से 14 फरवरी तक बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस तथा 2 जनवरी से 13 फरवरी तक हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस प्रयागराज में नहीं रुकेंगी।

इसके अलावा बोकारो, गोमो और कोडरमा होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस का मार्ग भी माघ मेले के दौरान बदला गया है। यह ट्रेन अब वाराणसी और प्रयागराज जंक्शन के बजाय माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और डीडीयू जंक्शन होकर दोनों दिशाओं में संचालित की जाएगी। यह बदलाव 7 जनवरी से 13 फरवरी के बीच लागू रहेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार माघ मेले के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं, जिससे स्टेशन और ट्रेनों पर अत्यधिक दबाव बढ़ जाता है। इसी को नियंत्रित करने के लिए यह अस्थायी व्यवस्था की गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन के ठहराव और मार्ग की जानकारी अवश्य जांच लें, क्योंकि मध्य फरवरी तक प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना काफी कठिन हो सकता ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित