प्रयागराज, जनवरी 10 -- संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले में मौजूद साधु संतों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया। माघ मेला क्षेत्र स्थित सतुआ बाबा के शिविर में साधु-संतों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत कई संत-महात्मा मौजूद रहे।
योगी ने माघ मेले में की गई व्यवस्थाओं को लेकर साधु-संतों से जानकारी ली। मेला क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन से विशेष चहल-पहल रही। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।
योगी आदित्यनाथ तीर्थराज प्रयाग में आयोजित श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी भगवान के 726वें जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। वहां पर सभी साधु संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। योगी मेला प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक खत्म होने के बाद वह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी जायेंगे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस लखनऊ के लिए शाम को प्रस्थान करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित