प्रयागराज, नवंबर 29 -- प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला 2026 की तैयारी को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश के एडीजी ट्रैफिक ए. सतीश गणेश संगम नगरी पहुंचे। उन्होंने एडीजी जोन, आईजी रेंज, पुलिस कमिश्नर समेत सभी अफसरों के साथ बैठक की।इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस टीम नोडल अधिकारी माघ मेला नीरज पांडेय और अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक पुष्कर वर्मा के साथ ट्रैफिक प्लानिंग की समीक्षा भी की।
उन्होने बताया कि ट्रैफिक प्लान का ब्लूप्रिंट तैयार है और इस बार ट्रैफिक व्यवस्था माइक्रो लेवल पर प्लान की जा रही है, ताकि बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए किसी भी स्थिति में आवाजाही बाधित न हो।तीन चरणों में तैनाती की जा रही है।, 25 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा।
श्री गणेश ने बताया कि इस बार पौष पूर्णिमा जल्दी पड़ने के कारण तैयारी भी समय से पहले शुरू कर दी गई है। तीन चरणों में विभिन्न जनपदों से ट्रैफिक फोर्स का आवंटन किया गया है। 15 से 25 दिसंबर के बीच सभी पुलिसकर्मी प्रयागराज पहुंच जाएंगे। आने वाले हर जवान का प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) भी कराया जाएगा, ताकि वे मेला क्षेत्र में ट्रैफिक की बारीकियों को समझकर काम कर सकें।
एडीजी ट्रैफिक ने बताया कि प्रयागराज की सीमाएं दूसरे राज्यों से भी जुड़ी हैं, इसलिए पड़ोसी जिलों के साथ समन्वय बेहद जरूरी है। पहला चरण का कोऑर्डिनेशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो चुका है। सतना, रीवा और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के अफसरों के साथ अगले 7-10 दिनों में दूसरी फिजिकल समन्वय बैठक प्रयागराज में होगी। री वाहन, कॉमर्शियल व्हीकल और बाहरी ट्रैफिक को किस रूट से डायवर्ट किया जाएगा, इसका प्लान भी तैयार है ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू बना रहे है।
उन्होंने कहा, इस बार पार्किंग पर विशेष फोकस है। 30-40% ज्यादा पार्किंग स्पेस इस बार चिह्नित किए गए हैं। यात्रियों को सही दिशा-निर्देश देने के लिए वैज्ञानिक तरीके से साइनेज तैयार किए जा रहे हैं। कितने साइन बोर्ड लगेंगे, कहां लगेंगे, किस भाषा में और किस प्रकार के मैसेज के साथ, इन सभी बिंदुओं पर माइक्रो लेवल पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि टीम ने काफी होमवर्क कर लिया है, लेकिन कुछ कार्य अभी बाकी हैं और इन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। हमारी कोशिश है कि हर यात्री का अनुभव अच्छा रहे। भीड़ चाहे जितनी आए, ट्रैफिक सुचारू चले, पार्किंग की परेशानी न हो और लोगों को हर मोड़ पर सही दिशा-निर्देश मिलते रहें।
उन्होंने बताया कि सभी स्टेक होल्डर्स प्रशासन, मेला प्राधिकरण, पुलिस, ट्रैफिक विंग, नगर निगम आदि के साथ समन्वय बैठकों का दौर जारी है और पूरी टीम तैयारी में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित