प्रयागराज , दिसंबर 16 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रयागराज माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार माघ मेले को मिनी कुंभ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। सपा सरकार में माघ मेला के लिए सिर्फ 30 करोड़ का बजट मिलता था। लेकिन भाजपा सरकार ने बजट बढ़ाकर 90 करोड़ रुपए कर दिया है। उन्होने कहा, " हमारी प्राथमिकता है कि माघ मेले को सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए।"श्री मौर्य ने कहा कि समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि साधु संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे। मेले में जितनी संस्थाएं लगती थी उनकी सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इस बार बाढ़ अधिक समय तक थी इसलिए मेले को बसाने में जमीन की समस्या आ रही है। लेकिन सभी संप्रदाय के साधु संतों से बातचीत की गई है और उनकी समस्याओं का भी समाधान मेला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित